Filmora app kya hai? Filmora app download kese kare?

INTRODUCTION

दोस्तों आज के दुनिया में वीडियो एडिटिंग काफी प्रचलित है साथ ही साथ अगर आपको किसी  भी  तरह वीडियो एडिट किये बिना अच्छा नहीं लग सकता इसी लिए आज के इस आधुनिक दौर में  लोग अपने किसी भी तरह के विडीयो को एडिट किये बिना अपलोड नहीं करते लेकिन वीडियो एडिटिंग मुस्किल होने के साथ साथ महंगा भी होता जा रहा है इसी डोर मे हमें फिलमोर जेसे विडीयो एडिटिंग एप्प मिले है दोस्तों आज के आर्टिकल में हमआपको बताएँगे की फिलमोर एप केसे डाउनलोड करे साथ ही साथ इसका इस्तेमाल केस करे इसी के साथ आपको कुछ खास राज़ बताएँगे जिनसे आप फिल्मोरा से पेसे भी कम सकते है ||में हूँ आपका दोस्त अवलेश  सैन और  चलिए जानकारी लेते  है  फिलमोर एप्प के बारे  में 

चलिए सुरु करते  है

फिल्मोरा एप क्या है / filmora kya hai ?

फिलमोर एक आधुनिक युग का कमाल का विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर हे तथा इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता हे साथ ही साथ यह एंड्राइड ,i फ़ोन हर तरह के उपकरण में उपलब्ध है फिलमोर की आसानी से समज आने वाले इन्तेर्फारांस और अत्यधिक फीचरस के कारन,फिमोरा से लोग कम मेहनत में काफी अछे और प्रभावी विडियो बना सकते है. जिसके कारन फिल्मोरा पर कोई भी प्रोफेशनल लेवल की विडियो एडिटिंग कर सकता है|.

फिल्मोरा के कीय फीचेर्स ( filmora ke features )

यूजर फ्रेंडली इंटरफेरेंस ( user friendly interference)

फिल्मोरा के लोक प्रिय होने का एकमात्र कारन इसके यूजर इंटरफेरंस का आसन होना ही है| फिल्मोरा का लेआउट क्लीन और सु व्यवस्थित है जो की फिरसे एक बार लोगो के लिए वीडियो बनाने में आसानी प्रदान करता है फिलमोर में कई सारे टूल्स के साथ साथ ड्रैग एंड ड्राप फीचेर्स इसे और भी आसान बनाती है, इसी कारन युसेर्स आसानी से ऑडियो और विडियो एड कर सकते है|

वाइड रेंज में एडिटिंग टूल्स (wide range editing tools )

फिल्मोरा अनेक प्रकार के टूल्स प्रदान करता  है जिसके कारन  यह लोगो को  काफी पसंद  आ रहा  है  इसमें आप विडियो को ट्रिम  कट स्प्लिट बड़ी  ही आसानी  से कर सकते हे ,

इसी के साथ साथ फिल्मोरा और भी कई तरह के टूल्स प्रदान करता है जेसे विडियो  stabilization, नोइस रिमूवल और कलर करेक्शन जो युसेर्स को अपने विडियो की क्वालिटी इमप्रोवे करने में मदद करता है|

इफेक्ट्स और ट्रांजीशन की रिच  लाइब्रेरी ( effects and transition library )

फिल्मोरा के साथ हमें एक बड़ी इफेक्ट्स और ट्रांजीशन की बड़ी लाइब्रेरी है, जो यूज़र्स के प्रोजेक्ट को एक फाइनल टच देता है , फिल्मोरा  में  फिल्टर्स overlayers मोशन ग्राफ़िक्स एनिमेटेड टाइटल्स , फिल्मोरा के इतने फीचर के कारन इसे डाउनलोड करना  या इस्तेमाल करना फायदेमंद लगता है 

ऑडियो एडिटिंग क्षमता (audio editing capabilities )

फिल्मोरा की ऑडियो एडिटिंग काफी इम्प्रेस्सिंग है  अगर आप फिलमोर उसे करते है तो आप अपने ऑडियो की बैकग्राउंड  नोइस हटा हे अपने म्यूजिक पे वौइस्  ओवर लगा सकते है साथ ही  साथ फिल्म्मोरा के सॉफ्टवेर में वाइड रेंज में साउंड इफेक्ट्स है जो आपके विडियो को एक अनोखा  निखार देते है |

स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर ( screen recording features )

फिल्मोरा में स्क्रीन रिकॉर्डर  की सुविधा  भी  है जिसके कारन  यूजर विडियो tutorials भी बना सकते  है , साथ  ही  साथ  स्क्रीन रिकॉर्डिंग के मदद से गमेप्लय रिकॉर्ड वेबकैम  फुटेज के साथ भी बना सकते है जो हमें और भी अधिक  सुविधा देती  है

ग्रीन  स्क्रीन और  क्रोमा की  ( green screen and chroma key)

फिल्मोरा एप्प में ग्रीन  स्क्रीन  फीचर  उसेर्स  को बैकग्राउंड  क्लिप्स को  हटाने में मदद  करता  है  जिस से आप किसी भी  विडियो इमेज की बैकग्राउंड  स्क्रीन  को  रेमोवे कर अपनी  मन  पसंद  चीज़े एड्ड  कर  सकते  है  फिल्मोरा ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड काफी  आसानी से हटा  देता है जोर  इनसे  उसेर्स  को काफी  फायदा  होता  है  साथ  ही  साथ इसका  उपयोग भी हम बोहत आसानी  से कर सकते है.

स्पेशल  कण्ट्रोल (special control)

फिल्मोरा से आप अप्पने विडियो की स्पीड को मैनेज कर  सकते है  तथा  अपने विडियो में स्लो मोशन  एड कर सकते  है  ,  साथ ही  साथ टाइम लेप्स  जेसे आप्शन  का इस्तेमाल भी इसमें करना बोहत आसन है इस फीचेर की मदद से आप  अपने  विडियो  में अलग  ही  प्रोफेशनल  लुक  और ड्रामेटिक इफेक्ट्स ला सकते है

टेक्स्ट एंड टाइल्स ऑप्शन ( text and tiles option )

दोस्तों फिलमोर ममे आप टेक्स्ट  एड कर  सकते है साथ ही  साथ फिल्मोरा इसे इतने इजी वे में करने का आप्शन देता हे की  आपको मेहनत करने की कोई जरुरत ही  नहीं  फिलमोर के इसी फीचेर  के कारन  इसे  पसंद  किया जाता है , साथ ही फिल्मोरा में टेक्स्ट  टाइल  आप्शन  मोजूद होते  है जिनसे आप अपने टेक्स्ट  को आगे पीछे  कर एडिट  कर  सकते है तथा इसी फीचेर के कारन  आपके विडियो  की  ओवरआल  परफॉरमेंस और भी  प्रोफेशनल हो जाएगी 

विडियो एक्सपोर्टिंग  और  शेयरिंग ( video exporting and sharing )

दोस्त्तो  फिल्मोरा आपको हर क्वालिटी में  विडियो एक्सपोर्ट करने का आप्शन  देता है साथ  ही  साथ हम अपने विडियो को डिरेक्ट् शेयर कर सकते है

दोस्तों फिलमोर में हम  अपने प्रोजेक्ट को 4k तक  एक्सपोर्ट  कर सकते  .

फिल्मोरा इस्तेमाल करने के फायदे ( filmora istemal karne ke fayde)

तो दोस्त्तो यूँ तो हमने  देख ही लिया हे की  अगर आप फिलमोर इस्तेमाल करे तो आपको कितने फीचेर्स का फायदा होगा मगर एसे ही और भी अनेखो फायदे आपको फिलमोर से मिलने वाले  हे तो  चलिए फिल्मोरा से होने वाले फायदे  को डिस्कस करले

अस्सेस्बिलिटी (asses)

फिल्मोरा इसी तरह डिजाईन किया गया है ताकि इसे आसानी से  इस्तेमाल  किया जा  सके  , फिल्मोरा में इजी तो यूस टूल्स  बेगिनरस के लिए ही  बना है  ताकि  नए लोग  जो विडियो  एडिटिंग को सीखना चाहते  है उन्हें  फायदा हो ,इसी  कारन  फिलमोर का  युसेर interference इतना आसानी  से समाज  आने  वाला  है ,

कम दाम ( affordable)

फिल्मोरा अपने  युसेर्स को  कम दाम में बोहत कुछ दे देता है साथ  ही  इसमें  अफोर्डेबल प्राइस  में आपको  बोहत कुछ मिल जाता है 

 Versatility

फिल्मोरा  पर अप वाइड रेंज में विडियो  को एडिट कर सकते  है ,चाहे  विडियो एडिटिंग ,  व्लोग,  tutorials, रील्स , किसी भी तरह  का विडियो आप आसानी  से एडिट कर  सकते है 

Time Efficiency

फिल्मोरा हमारे समय की खपत को  काफी कम कर  देता है इसमें ड्रैग एंड ड्राप फीचर के कारन हमें कम समय में काफी ज्यादा कम करने को मिल जाता है. साथ ही साथ हम फिलमोर से अनेक विडियो एक साथ एक्सपोर्ट कर सकते है जो  की एक बार फिर हमारे समय के खपत को बचाता है

हाई क्वालिटी आउटपुट  ( hight quality output)

फिलमोर हमें कम समय मे हाई क्वालिटी वेदों एक्सपोर्ट करने देता है साथ ही फिल्मोरा  पर एडिट की गई विडियो फाइल हाई क्वालिटी में ही एक्सपोर्ट होती ह, क्योकि फिल्मोरा हाई क्वालिटी resolution देता ह,जिसके कारन फाइनल  प्रोडक्शन  प्रोफेशनल लगता है  और विडियो में काफी सुधर भी देखने को  मिलता है

  • चलिए दोस्त्तो अब बात करते है की फिल्मोरा एप को डाउनलोड केसे कर यूँ तो फिलमोर हर प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है चाहे आप एंड्राइड यूजर हो या चाहे आइफोने  यूजर तो देखते है की फिल्मोरा को एंड्राइड इफोने या फिर विंडोज के  लिए डाउनलोड केसे करे

एंड्राइड डिवाइस में फिल्मोरा केसे डाउनलोड  कर ( how to download filmora in android devices )

दोस्तों अपने एंड्राइड फ़ोन में फिलमोर डाउनलोड करने के लिए दो आसन रस्ते है , 

  • गूगल  प्ले स्टोर पे जाए  और फिलमोर सर्च करे , वह आपको फिल्मोरा एप मिल जाएगा  आपको बस सिम्पली इनस्टॉल पे क्लिक करके फिल्मोरा एप को डाउनलोड  कर लेना है
  • फिल्मोरा की ऑफिसियल website से तो सिम्पली गूगल पे जाइये और फिल्म्मोरा डॉट कॉम सर्च कीजिये वह आपको फिल्म्मोरा की ऑफिसियल वेबसाइट  मिल जाएगी आपको  वह से  डाउनलोड फॉर एंड्राइड  करना  है  और आपके फ़ोन  में फिल्मोरा इनस्टॉल हो  जाएगा

आइफोने  में फिलमोर केसे डाउनलोड करें  ( how to download filmora on iphone )

तो  दोस्तों आइफोने  में फील्मोरा डाउनलोड करने के  लिए आपको अपने  एप स्टोर पे जाना है और फिलमोर  सर्च करना  है वहा से अप गेट नो  पे क्लिक कीजिये और  फिल्म्मोरा आपके फ़ोन  पे डाउनलोड हो  जाएगा 

विंडोज  में फिलमोर केसे डाउनलोड करे ( how to download filmora on windows )

तो दोस्तों फिल्मोरा को विंडोज में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र पर चले जाना है और फिल्ल्मोरा डॉट कोम पर चले जाना है फिलमोर डॉट कॉम पर आपको गेट फॉर विंडोज का ओपोतिओं मिल जाएगा वह से अप फिल्मोरा को  डाउनलोड  कर  सकते  है  |

Conclusion

फिल्मोरा विडियो एडिटर एक पावरफुल और  वेसतिले टूल  है   जो आपको विडियो एडिटिंग के लिए साडी जरूरते पूरी कर देता है , इसका युसेर फ्रेंडली इंटरफेस और सस्ती  प्राइसिंग इसे और  भी अच बनती  है और  इसी  कारन  बेगिनेर्स फिलमोर का यूस भी  करते है , चाहे  आप किसी  भी  फील्ड में विडियो  एडिट करना  चाहते है भले  वो टटोरियल  ,  एजुकेशनल ,  व्लोग ,  रील  के लिए हो फिलमोर  के  मदद से आप आसानी से कोई भी विडियो को एडिट  कर   सकते है और साथ ही साथ अपने विडियो  को  एक प्रोफेशनल  लुक दे सकते है

तो दोस्तों आज आर्टिकल  यही  पर ख़तम होता  है  मुझे उम्मीद है की आपको  हमारा आर्टिकल पसंद  आया साथ ही  साथ  अगले आर्टिकल में हम आपको फिलमोर से पेसे  कमाने के तरीके  बताएँगे तो  तब तक बने  रहिये हमारे साथ ,  और  निचे  कमेन्ट  करना  न भूले आपको जिस  भी  टॉपिक  पर आर्टिकल  चाहिए हमें जरूर बताइए  गा ||||

फिमोरा क्या है

फिल्मोरा एक इजी तो उसे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिस से आप हर तरह के विडियो को एडिट कर सकते है

क्या हम फिल्मोरा से पेसे कम सकते है ?

जी हाँ, अगर आप फ्लिमोरा में विडियो एडिटिंग में प्रो बन जाते है तो आप फिल्मोरा से आसानी से पेसे कमा सकते है |

Leave a Comment