INTRO
नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आपका स्वागत है में AVLESH SAIN लेके आ गया हु एक और नया आर्टिकल आज हम आपको बताएँगे की कैप कट क्या है और यह कैसे काम करता है साथ ही हम इस आर्टिकल में आपको कैप कट से एडिटिंग भी बताएँगे साथ ही साथ इसे डाउनलोड कैसे करते है वो भी बताएँगे क्योकि कैप कट भारत में बेन है हम आपको इसे डाउनलोड करने का एक आसान तरीका भी बताएंगे तो बने रहिये आखरी पेज तक और अगर आर्टिकल पसंद आए तो निचे कमेंट में जरूर बताये
कैप कट क्या है ?
चलिए सुरु करते है
कैप कट एक मुफ्त वीडियो एडिटिंग एप हे जिसके जरिये आप फ्री में किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है ।
दरअसल यह टिकटोक कंपनी द्वारा बनाया गया था साथ ही इसे टिकटोक से कनेक्ट भी किया गया जिस से अगर आप इस अप्प पर वीडियो एडिट करते हो तो यह डायरेक्ट टिक टोक पर अपलोड कर देगा , कैप कट के इसी फीचर के कारन यह लोगो में काफी पोपुलर हो गया है और लोगो की लोकप्रियता ने इसे और भी खास एप बना दिया काफी बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ ने इस एप का विज्ञापन दिया जिस से लोगो के मन में भी इस एप को लेकर रूचि बढ़ी और आज यह एप्प वीडियो वेडो एडिटिंग एप में से एक है परन्तु चीन का होने के कारन इस एप को भारत में बैन कर दिया गया और अब लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की इस एप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कैसे करे और साथ ही साथ कैप कट से एडिटिंग कैसे करे तो चलिए जानते है की कैप कट को इनस्टॉल कैसे करे
कैप कट को इनस्टॉल कैसे करे
तो दोस्तों कैप कट एक ऐसा एप्प है जिसे एंड्राइड और आइओस दोनों में चलाया जा सकता है साथ ही साथ ये एप्प 1 gb रेम में भी बड़ी आसानी से चल पता है जिस से इस एप्प की लोकप्रियता और भी अधिक हो गई आसानी से इनस्टॉल करना और कम स्टोरेज वाले डिवाइस में भी चल पाने के कारन यह एक बोहत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्प है
चलिए अब बात करते है इसे इंस्टॉल कैसे करे
एंड्राइड के लिए
तो दोस्तों भारत में ये एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हे इसी कारन काफी लोग इसे इनस्टॉल नहीं कर पते मगर आप सही जगह आए है क्युकी हम आपको कैप कट को इनस्टॉल और उसे करना बता देंगे साथ ही आप इसका सबसे नया वर्शन भी ले सकेंगे
तो कैप कट को इनस्टॉल करने के लिए आपको गूगल पर चले जाना है और सर्च करना है – ” कैप कट डाउनलोड फॉर फ्री “
सर्च करने के बाद सबसे पहली वेबसाइट से आपको इसे डाउनलोड कर लेना है
डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल कर ले
और इस तरह आपके पास भी कैप कट अपने खुद के फोन में डाउनलोड हो जाएगा
आइओस में सैकत डाउनलोड कैसे करे –
तो दोस्तों आइओस में डाउनलोड करने के लिए आपको एप्प स्टोर में चले जाना है और वहा आपको कैप कट मिल जाएगा
तो दोस्तो कैप कट इनस्टॉल करना तो काफी हद तक आसान ही है मगर मुश्किल है इसे इस्तेमाल करना सीखना तो अगले टॉपिक में हम आपको बताएँगे की कैप कट का इस्तेमाल कैसे करे यानि इसका उपयोद कैसे करे
कैप कट का इस्तेमाल कैसे करे
तो दोस्तों भारत में बन होने के कारन कैप कट इंटरनेट द्वारा नहीं चल पता और इसी कारन हम इसका उपयोग नहीं कर पते मगर इसका भी एक इलाज है भारत में बेन होने के कारन इस से एडिटिंग तो कर सकते है पर इसके काफी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते
क्योकि कैप कट भारतीय कन्नेक्शन से चल नहीं पाता इस लिए हमें वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग यानि vpn लेना परता है।
तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पे चले जाना है और vpn डाउनलोड कर लेना है आप किसी भी प्रकार का vpn डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड होने के बाद आपको vpn को चालू कर लेना है और भारत के आलावा किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट कर लेना है
और उसके बाद जब आप कैप कट चालू करके देख सकते है आप सरे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे
आगे दोस्तों हम आपको बताएंगे की कैप कट में अनेक प्रकार के फंक्शन कैसे उपयोग में ले सकते है
कैप कट के फीचर
वीडियो ट्रिमिंग
यह फीचर वेडो को छोटा कर सकता है इस से आप लम्बे से लम्बे वेडो को ट्रिम कर छोटा बना सकते है साथ ही इस से वीडियो आकर्षित और और भी अच्छा बन जाता है , यह फीचर टाइम लाइन में होता है
इसका इस्तेमाल करने के वेडो के किनारे को पकडे और ड्रैग करके अनचाहे हिस्से को हटाए
यह काफी उपयोगी फीचर है ।
स्प्लिट फीचर
यह फीचर किसी वीडियो को अलग अलग हिस्सों में बाटने के लिए काम आता है इसके लिए आपको वीडियो फाइल को सलेक्ट करना है और सेलेक्ट करने के बाद इसे स्प्लिट पे क्लिक करते ही आपका वेडो दो हिस्सों में बंट जाएगा
यह फीचर काफी काम का है और आप इस से मनचाही फाइल या मनचाहे मनपसंद क्लिप को लाइन में ऐड कर सकते है
स्पीड कण्ट्रोल
यह फीचर किसी वीडियो की गति को बढ़ने या जताने में काम आता है यदि आपके पास ऐसी क्लिप है जो ज्यादा फ़ास्ट या ज्यादा स्लो है तो आपको बास स्पीड कण्ट्रोल ऑप्शन का उपयोद करके किसी वीडियो की गति काम ज्यादा कर सकते है यह फीचर काफी उपयोगी है तथा स्लोमो में काफी प्रचलित है इसे इस्तेमाल करने के लिए क्लिप को सेलेक्ट करे और और स्पीड के ऑप्शन पे जाए उसके बाद आप अपनी वीडियो क्लिप की स्पीड काम या ज्यादा कर सकते है
कैप कट की खासियत यह है की यह हर क्लिप को स्मूथ प्ले बैक देता है और इस से हम एक अच्छा और स्मूथ वीडियो बना सकते है
फ़िल्टर और इफेक्ट्स
इस से हम अपने वेडो को और भी आकर्षित और नया बना सकते है साथ ही साथ कैप कट में अनेक प्रकार के फिल्टर्स और इफेक्ट्स है और आप कोई भी फ़िल्टर इस्तेमाल करके अपने वीडियो को आकर्षित बना सकते है
साउंड कंट्रोलिंग
इस फीचर से आप कैप कट में अपने वीडियो का साउंड कण्ट्रोल कर सकते है और तो और साउंड कंट्रोलिंग फीचर में काफी काम के फीचर्स भी है जैसे बैकग्राउंड नॉइज़ को रिमूव करना और रेवेरब करना साथ ही साथ आप अपने साउंड का पिच भी चेंज कर सकक्ते है जिस से आपके वौइस् की आवाज अलग तरह से साउंड कर सकती है दोस्तों कैप कट के जैसा सायद ही कोई एप्प होगा जिसमे इतने सरे ऑडियो फीचर्स होंगे तथा यह लोगो में भी काफी लोकप्रिय है
ट्रांसिशन्स
यह वेडो क्लिप्स के बिच स्मूथ ट्रांजीशन जोड़ने के काम आता है इस से आप किसी भी दो वेडो क्लिप के बिच ट्रांजीशन जोड़के वेडो को स्मूथ बना सकते है और इस से वीडियो और भी ज्यादा बेहतर हो जाती है दोस्तों कैप कट में लगभग कई प्रकार की ट्रांजीशनस है जो हर फेल्ड में काम में ली जा सकती है और तो और यह फ्री तो उसे है कैप कट के कई ट्रांसिशन्स काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हुए थे यही कारन है की कैप कट इतना फेमस एप्लीकेशन है की भारत में बेन होने के बाद भी इसका इतना ज्यादा उपयोग है
ऑटो कैप्शन
यह ऐसे वीडियो जिनमे आवाज इस्तेमाल होती है उनमे अपने आप ऑटो कैप्शन यानि बोली को लिखित में बता सकता है और कैप्शन में आप वीडियो में बोली जा रही चीज़ो को पढ़ सकते है
दोस्तों यह कैप कट का एक और महत्वपूर्ण फीचर है
कैप कट से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों कैप कट से पैसे कमाने के लिए आपको एक प्रो लेवल एडिटर बन न पड़ेगा जिस से अगर आप अपना पूरा सू प्रतिशत सैकत को देते हो और एक अचे एडिशर बनते हो तो आप अपनी सर्विस के लिए पैसे चार्ज कर सकते हो
कहने का मतलब यह हे दोस्तों की अगर आप कैप कट को पूरी तरह इस्तेमाल करना सिख जाते है और कैप कट एडिटिंग में प्रो बन जाते है तो आप अन्य लोगो के लिए वेडो एडिटिंग कर सकते है जिस से आप अपनी सर्विस के लिए extra चार्ज ले सकते है इसी के साथ हम आपको बता देना चाहते है की एक अच्छा एडिटर अपनी एडिटिंग के लिए एक सर्विस का कम से कम चार सो से पांच सो रूपये है और अगर आप अपनी सर्विस का तीन सो भी ले तो आप महीने के आठ हज़ार कमा सकते है
साथ ही साथ अगर आप वेडो एडिट कर कर के इंस्टा या यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड करे तो भी आप लोकप्रिय होने के बाद काफी पैसे कमा सकते है तो दोस्तों हिम्मत मत हरिये और कुछ भी सिखने से डरिये मत भगवन आपके साथ है
साथ ही अगर आपको इसके ऊपर डिटेल्ड आर्टिकल चाहिए तो निचे कमेंट करने से न गबराये हम आपको जल्दी ही कैप कट से पैसे कमाने के लिए एक डिटेल्ड आर्टिकल उपलोड करेंगे तो तब तक हमसे जुड़े रहिये
सारांश
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने देखा कैप कट कैसे डाउनलोड करे
साथ ही कैप कट को बिना प्लेस्टोरे के डाउनलोड करना भी बताया
इसके अलावा हमने आपको कैप कट के महत्व पूर्ण फीचर्स के बारे में जानकारी दी और इस से पैसे कमाने के तरीके भी बताये
मुझे उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी पसंद आया होगा
अगर पसंद आया तो निचे कमेंट में बताए और अपना रिव्यु दे llll
क्या हम CAPCUT से पैसे कमा सकते है?
जी हाँ कैप कट से पैसे कामना आसान है अगर आप इसे पूरी इच्छा से सीखे lll
क्या हम CAP CUT MOBILE में इनस्टॉल कर सकते है ?
जी हाँ CAPCUT हर तरह के मोबाइल में चल सकता है और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है