DUOLINGO APP KYA HAI IN HINDI ? kya duolingo se bhasha sikh sakte hai?

तो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की डुओलिंगो एप्प क्या है और इस से आप एक नयी भाषा कैसे सिख सकते है तो दोस्तों में हु अवलेश साइन और स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में तो आखिर तक बने रहिये एंड हम आपको डुओलिंगो के बारे में साडी जानकारी इसी आर्टिकल में दे देंगे की आपको कही और जाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी और तो और आपको इस एप्प को इस्तेमाल करना भी सीखा देंगे जिस से आप और आसानी और दुगुनी तेजी से भासा सिख सकते है सो चलिए सुरु करते है।

डुओलिंगो क्या है ? (Duolingo app kya hai?)

दरअसल डुओलिंगो अमेरिका कंपनी द्वारा बनाया गया एक लैंग्वेज मॉडल है यह एप्प भाषा सिखने के लिए काफी प्रचलित भी ह।
डुओलिंगो में लगभग 43 प्रचलित भाषाए उपलब्ध है और तो और डुओलिंगो के ज़रिये आप इतने आसानी से उन भासाओ को सिख सकते हो की आप को न ज्यादा मेहनत करने की जरुरत न ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है बस आपको अपने हर दिन के टास्क पूरे करने है और आप धीरे धीरे अपनी भासा में भी सुधार पाएंगे
दरअसल डुओलिंगो भासा सिखने के मुश्क्लि सफर को काफी आसान बनता है और तो और इसमें भासा सिखने के तरीके को इतना अनोखा कर दिया गया है की यूजर को अपने आप भाषा सिखने का मन करता डुओलिंगो एप्प में कई फीचर्स है जिनसे यूजर का मन अपने आप सिखने की उत्सुकता बानी रहती है।।
डुओलिंगो में डेली स्ट्रीक , डेली टास्क , कम्पेटेशन , वीकली लीग , अचीवमेंट्स रीवर्स जैसे और भी कई फीचर्स है जो इसे एक भाषा सिखने के लिए अनोखा बनती है।। आगे हम डुओलिंगो के अनोखे फीचर्स के बारे में बात करेंगे

डुओलिंगो के फीचर्स ( Duolingo ke features in hind )

गेम टाइप इंटरफ़ेस
तो डुओलिंगो में गेम टाइप इंटरफ़ेस होने के कारन यह काफी बढ़िया तरीके से अरेंज्ड है और आपको यह लगेगा की आप भाषा नहीं बल्कि एक गेम खेल रहे है दोस्तों डुओलिंगो के इस अनोखे इंटरफ़ेस से लोग आकर्षित हो कर भाषा सिखने में भी रुचि रखते है और इस नए आईडिया से डुओलिंगो फिर से एक भाषा सिखने के लिए अनोखा एप्प मन जाता है

डेली स्ट्रीक (daily streak)

स्नेप चाट की ही तरह डुओलिंगो ने भी डेली स्ट्रीक का टास्क प्रचलित कर दिया जिस से काफी हद तक लोग अपनी स्ट्रीक पूरी करने के चक्कर में एक दो एक्सरसाइज करके अपनी डेली प्रैक्टिस भी कर लेते है
और तो और डुओलिंगो में जिनकी स्ट्रीक एक साल से अधिक होती है उन्हें एक अलग बैच भी मिलता है
जिस से उनमे और जोश आ जाता है और वे अपनी भाषा सिखने के सफर में बोर नहीं होते

दोस्तों मेने खुद ने डुओलिंगो छे महीने तक इस्तेमाल किया मुझे सुरु में बोहत भाषा सिखने का मन करता था लेकिन बाद में धिरे धीरे मेरा मन कम हो गया लेकिन फिर भी मेने अपनी स्ट्रीक लगभग दस महीने तक बनाये राखी और इसी कारन में स्पेनिश भाषा में काफी अच्छा बन गया

फीचर टास्कस (feature tasks)

दोस्तों डुओलिंगो ने अब नए तरीके के फीचर टास्कस दिए है जिन्हे हम अपने दोस्त के साथ कर सकते है जो फिर से एक अच्छा फीचर है दरअसल इस से लोगो को अपने दोस्त के साथ खेलने की रुचि भी बढ़ जाती है और साथ ही साथ अपना फीचर टास्क भी पूरा करने की उत्सुकता आपको आपके भाषा सिखने के सफर में लगाए रखती है।
डुओलिंगो के इस फीचर की वजह से लोग अपने दोस्तों के साथ भी इस एप्प को शेयर करते है तथा इस से आप अपने दोस्त के साथ भासा की प्रैक्टिस भी कर सकते है।।

डुओलिंगो के फीचर्स ( duolingo features)

गेम टाइप इंटरफ़ेस

तो डुओलिंगो में गेम टाइप इंटरफ़ेस होने के कारन यह काफी बढ़िया तरीके से अरेंज्ड है और आपको यह लगेगा की आप भाषा नहीं बल्कि एक गेम खेल रहे है दोस्तों डुओलिंगो के इस अनोखे इंटरफ़ेस से लोग आकर्षित हो कर भाषा सिखने में भी रुचि रखते है और इस नए आईडिया से डुओलिंगो फिर से एक भाषा सिखने के लिए अनोखा एप्प मन जाता है ll

डेली स्ट्रीक

स्नेप चाट की ही तरह डुओलिंगो ने भी डेली स्ट्रीक का टास्क प्रचलित कर दिया जिस से काफी हद तक लोग अपनी स्ट्रीक पूरी करने के चक्कर में एक दो एक्सरसाइज करके अपनी डेली प्रैक्टिस भी कर लेते है
और तो और डुओलिंगो में जिनकी स्ट्रीक एक साल से अधिक होती है उन्हें एक अलग बैच भी मिलता है
जिस से उनमे और जोश आ जाता है और वे अपनी भाषा सिखने के सफर में बोर नहीं होते

  • दोस्तों मेने खुद ने डुओलिंगो छे महीने तक इस्तेमाल किया मुझे सुरु में बोहत भाषा सिखने का मन करता था लेकिन बाद में धिरे धीरे मेरा मन कम हो गया लेकिन फिर भी मेने अपनी स्ट्रीक लगभग दस महीने तक बनाये राखी और इसी कारन में स्पेनिश भाषा में काफी अच्छा बन गया

फीचर टास्कस


दोस्तों डुओलिंगो ने अब नए तरीके के फीचर टास्कस दिए है जिन्हे हम अपने दोस्त के साथ कर सकते है जो फिर से एक अच्छा फीचर है दरअसल इस से लोगो को अपने दोस्त के साथ खेलने की रुचि भी बढ़ जाती है और साथ ही साथ अपना फीचर टास्क भी पूरा करने की उत्सुकता आपको आपके भाषा सिखने के सफर में लगाए रखती है।
डुओलिंगो के इस फीचर की वजह से लोग अपने दोस्तों के साथ भी इस एप्प को शेयर करते है तथा इस से आप अपने दोस्त के साथ भासा की प्रैक्टिस भी कर सकते है।।

लीग फीचर


दोस्तों अब डुओलिंगो में आप लीग फीचर भी देख सकते है जहा आप देख सकते है की आप कोनसे लीग में है डुओलिंगो में सात लीग है जो की निम्न है –

  • ब्रोंज
  • सिल्वर
  • गोल्ड
  • सैफ़ीयर
  • रूबी
  • एमरल्ड
  • डायमंड



दोस्तों इन लीग के साथ आप और भी अधिक और अच्छी तरीके से अपनी मनचाही भाषा सिख सकते है साथ ही साथ आपको और भी आसानी से अपनी स्तिथि का पता लग जाएगा डुओलिंगो के इस feature से एक baar फिर इसे एक अनोखा एप्प माना गया है।
डुओलिंगो के इसी फीचर्स के कारन ये एक पॉपुलर एप्लीकेशन है।।

एक्टिविटी ट्रैकिंग

सभी यूज़र्स अपनी एक्टिविटी ट्रैक कर सकते है मतलब अगर आप जानना चाहते की आप ने कितनी प्रोग्रेस की है तो आप अपनी एक्टिविटी के हिसाब से पता लगा सकते है साथ ही साथ आपको ये भी पता चल जाएगा की आप कितने पानी में है एक्टीविय ट्रैक करने के लिए डुओलिंगो में आपको अपने प्रोफाइल पर जाकर डैशबोर्ड पर जाना होगा जिस से आप अपनी एक्टिविटी देख सकते है।।

प्रीमियम फीचर

तो दोस्तों डुओलिंगो में प्रीमियम फीचर हे जिसके जरिये आप और भी नए तरह के फीचर्स को उपयोग में ले सकते हो जिनमे से कुछ तो आपकी और भी ज्यादा मदद करेंगे साथ ही साथ आपको प्रीमियम फीचर में एड भी परेशान नहीं करेगी डुओलिंगो के प्रेमिओं प्लान से आप अपनी स्ट्रीक भी बचा सकते है अगर आप एक दिन न अपनी एक्सरसाइज न कर पाए तो भी आप अपनी स्ट्रीक कॉन्टिनुए कर सकते है दोस्तों डुओलिंगो के इसी फीचर के कारन भाषा सिखने के लिए एक बार फिर यह अनोखा एप्प बन जाता है
अब आगे हम बात करेंगे के एंड्राइड या एप्पल डिवाइस में डुओलिंगो कैसे इनस्टॉल करे तो दोस्तों बने रहिये एन्ड तक और चलिए नेक्स्ट टॉपिक पर चलते है

एंड्राइड डिवाइस में डुओलिंगो कैसे इनस्टॉल करे


तो दोस्तों डुओलिंगो एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना काफी आसान है आपको सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने है और आप डुओलिंगो इनस्टॉल कर पाएंगे तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना हे और डुओलिंगो सर्च करना है डुओलिंगो सर्च करते है सबसे ऊपर वाली एप्लीकेशन पर क्लिक करना ह।।
और जैसे ही आप एप्लीकेशन पर जायेंगे आपको डाउनलोड या फिर इनस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा
डाउनलोड या इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डुओलिंगो आपके मोबाइल में इनस्टॉल होने लगेगा इनस्टॉल होने के बाद आपको डुओलिंगो को ऑन कर देना है ऑन होने के बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से या फिर फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर लेना है लॉगिन होने के बाद आपको मनचाही भाषा चुन लेनी है और अपनी भाषा की जर्नी सुरु कर देनी ह।।

तो दोस्तों अगले टॉपिक में हम आपको बतायेने की डुओलिंगो एप्पल या फिर ios में कैसे इनस्टॉल करे

एप्पल के मोबाइल या टैबलेट में डुओलिंगो कैसे इनस्टॉल करे

तो दोस्तों एप्पल के मोबाइल में आपको सीधा एप स्टोर खोलना है और डुओलिंगो सर्च करना हे सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक कर आपको
गेट नाउ या फिर इंस्टॉल के बटन पे क्लिक करना है इनस्टॉल होने के बाद एप को डाउनलोड कर लेना है और ओपन कर लेना है ओपन होने के बाद आपको अपने आपले अकाउंट या फिर गोले अकाउंट से लॉगिन कर लेना है और आप अपने भाषा सिखने के सफर को सुरु कर सकते है।।
– अब नेक्स्ट टॉपिक में हम आपको बताएँगे की डुओलिंगो का इस्तेमाल कैसे करे `

डुओलिंगो का इस्तेमाल कैसे करे


तो दोस्तों अब आप डुओलिंगो के बारे में सब जानते है तो अब आपको हम बतायेगे की इसका इस्तेमाल कैसे करे
तो दोस्तों डुओलिंगो का इनर एप्प सेटिंग्स बोहत ही आसान है और आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है आपको न तो ज्यादा म्हणत की आवस्यकता है न ही आपको ज्यादा यूट्यूब पर इसको सिखने के लिए टुटोरिअल्स देखने की जरुरत नहीं क्योकि ये खास कर इसी लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि उसेर्स को ये आसानी से समाज आ जाये तो डुओलिंगो को सुरु करने के लिए
सबसे पहले लॉगिन कर ले
उसके बाद आपको जिस प्रकार की भी भाषा में रुचि है उसे चुन ले भाषा चुन ने के बाद आपको ये सुनिश्चित करना होगा की आप जिस भाषा को भी सीखना चाहते है उसमे कितने माहिर है
दोस्तों ये सब चुन ने के बाद आपके सामने कुछ एक्साम्प्लेस आएंगे जो यह निर्णय लेंगे की आपको वह विशिस्ट भाषा कितनी आती है
तो दोस्तों ये सब होने के बाद आपके सामने एक पॉइंट तो पॉइंट लेवल आएंगे जिन्हे आपको कम्पलीट करना है हर लेवल कम्पलीट होने पर आप कुछ न कुछ नए सब्द सीखेंगे और अगर आप अपनी तरफ से एफ्फोर्ट्स लगाए तो सायद आप इसमें और बेहतर बन सकते है
तो दोस्तों अब हम देखेंगे की डुओलिंगो से क्या हमें सचमे कोई फायदा है और अगर है भी तो क्या क्या फायदे हमें मिल सकते है

डुओलिंगो के फायदे

तो दोस्तों यूँ तो डुओलिंगो के कई फायदे है लेकिन ताज्जुब्बे की बात तो ये है की इसके नुकसान ही नहीं है
दोस्तों भाषा सिखने में केसा नुकसान भाषा सिखने से मनुस्य का ज्ञान बढ़ता है और अगर आप को दो से अधिक भाषा आती है तो आप किसी ज्ञानी से काम नहीं भाषा ही कम्युनिकेशन का एक जरिया है जितनी भाषा आपको आएगी आप उतने ही अधिक लोगो से कनेक्शन कर सकते है और उनसे भी सिख सकते है दोस्तों अगर आप हर प्रकार की भाषा बोल सके तो आपका प्रभाव अलग ही पड़ेगा
और साथ ही लोग भी आपसे आकर्षित होंगे इसलिए भाषा सीखना किसी भी तरह का नुकसान नहीं बल्कि मानव जीवन का एक हिस्सा है

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा और जैसा भी आपको आर्टिकल आपको लगा है प्लीज कमेंट में जरूर बताये साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी डुओलिंगो एप्प के बारे में जानकारी दे
साथ ही अगर आपको आर्टिकल रिलेटेड कुछ पूछना हो तो निचे कमेंट में जरूर बताये और अगर आपको किसी और टॉपिक पर भी आर्टिकल चाहिए तो जल्दी से जल्दी हमें इन्फॉर्म कर दे हम वह आर्टिकल आपको सबसे पहले तो आज का आर्टिकल समाप्त होता है
अपने हमें अपना कीमती समय दिया उसके लिए धन्यवाद

आपका प्रिय –

AVLESH SAIN

क्या डुओलिंगो फ्री है ?

हाँ डुओलिंगो काफी हद तक एक फ्री प्लेटफार्म है।। लेकिन आपको सामान्य एड देखने को मिल सकती है।।

क्या डुओलिंगो से भाषा सीखना आसान है ?

हाँ डुओलिंगो से भाषा सीखना बोहत आसान है साथ ही यह समय भी बचता है

क्या डुओलिंगो से इंग्लिश सिख सकते है ?

जी हाँ डुओलिंगो से इंग्लिश के साथ साथ और भी कई तरह की भाषा सिख सकते है।।

Leave a Comment