picsart app se paise kaise kamaye

राम-राम दोस्तों स्वागत है आपका एक और नया आर्टिकल में तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप picsart ऐप से कैसे पैसे कमा सकते हो(picsart app se paise kaise kamaye) जी हां दोस्तों तो इस आर्टिकल में आपको बहुत ही मस्त जानकारी वह हम आपको देने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहेगा उससे पहले अगर आप हमारी वेबसाइट और पहली बार आ रहे हो तो भैया जी हम आपको बता दे कि हमारी वेबसाइट आपको बड़ी ही आसान और हिंदी भाषा के अंदर बहुत ही काम की जानकारी है वह प्रोवाइड करवाती है तो हमारे वेबसाइट पर आते रहिए ऐसे ही ज्ञान प्राप्त करने के लिए तो आज के आर्टिकल को बिना देरी के शुरू करते हैं

picsart app se paise kaise kamaye

picsart app क्या है

तो दोस्तों यह ऐप एक फोटो एडिटिंग एप के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन समय के साथ कंपनी वालों ने नया अपडेट लाकर इसको अभी फोटो एडिटिंग प्लस वीडियो एडिटिंग दोनों का ऐप बना दिया इस ऐप में फोटो और वीडियो दोनों को एडिट कर सकते हो यह ऐप एंड्राइड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है आप इनको प्ले स्टोर या एप स्टोर से अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हो यह है पिक्सर्त ऐप और इस ऐप से आप फोटो एवं वीडियो एडिटिंग कर सकते हो अब बात करते की पिक्सर्त ऐप से पैसे कैसे कमाए

picsart app se paise kaise kamaye

आपसे बहुत तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं हम कुछ मुख्य तरीकों की ही बात करने वाले हैं लेकिन पैसे कमाने से पहले आपको ही सब की अच्छी जानकारी है वह होनी चाहिए आपको इस ऐप में सभी टूल्स और सभी फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए और आपको अच्छी फोटो एडिटिंग है वीडियो एडिटिंग इस ऐप से करनी आनी चाहिए

अगर आपने अभी जस्ट इस ऐप को इंस्टॉल ही किया है और आपको यह ऐप चलाना नहीं आता तो सबसे पहले आप थोड़ी सी प्रैक्टिस कर लीजिए यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख लीजिए और प्रैक्टिस कर ले करने के बाद इस ऐप में जब आप एक्सपीरियंस बन जाएंगे तभी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको इस ऐप की बहुत सारी जानकारी होगी अगर नहीं होगी तो आप जानकारी प्राप्त कर लीजिएगा अब बात करते कि आप इस ऐप से किन-किन तरीकों से पैसे वह कमा सकते हो

फोटो एडिटिंग द्वारा picsart app se paise kaise kamaye

फोटो एडिटिंग द्वारा picsart app se paise kaise kamaye – इस ऐप से बहुत ही अच्छी तरीके से फोटो है वह एडिट की जा सकती है लेकिन वही बात है कि आपको एडिटिंग आनी चाहिए और आपको सिखवा होना चाहिए और इस ऐप की प्रैक्टिस होनी चाहिए टूल्स के बारे में प्रैक्टिस होनी चाहिए और पता होना चाहिए तो जब आप इससे अच्छे एडिटिंग सीख लोगे तो आप फोटो एडिटिंग की सर्विसेज भेज सकते हो बहुत सारी सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंस अपनी जो फोटोस है उनको एडिट करवाना चाहते हैं इंस्टा वगैरा पर अपलोड करने से पहले तो आप उनको यह सर्विस दे सकते हो फोटो एडिट करने के 100200 रुपए तक चार्ज कर सकते हो अब बात करते हैं दूसरे तरीके की

ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा picsart app se paise kaise kamaye

ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा picsart app se paise kaise kamaye – यह ऐप ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए बहुत ही सर्वोत्तम और उत्तम ऐप है इस ऐप में आपको देर और फोन से डॉन एलिमेंट्स मिल जाते हैं जिनसे आप अच्छे-अच्छे ग्राफिक से वह डिजाइन कर सकते हो अब बात करते हैं कि आप इसे पैसे कैसे कमाओगे तो जब आपको अच्छा ग्राफिक्स का नॉलेज हो जाएगा तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग की सर्विसेज दे सकते हो बहुत सारी कंपनी को लोगों की बैनर की जरूरत रहती है तो आप उनको यह सर्विस दे सकते हो और आप ग्राफिक डिजाइनिंग के द्वारा इस ऐप से पैसे वह बड़ी आसानी से कमा सकते हो सबसे पहले आपको अच्छी सी ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लेनी है फिर आप कॉल ईमेल के द्वारा क्लाइंट को पिच कीजिए और उन्हें सर्विस दीजिए उसके लिए आप ढेर सारे ऐप जैसे फाइबर वेबसाइट उसे कर सकते हो

यूट्यूब द्वारा picsart app se paise kaise kamaye

यूट्यूब द्वारा picsart app se paise kaise kamaye – दोस्तों यह फोटो एडिटिंग के मामले में एंड्रॉयड नाम लोस में सबसे ऊपर आता है तो लोगों को इसमें एडिटिंग वगैरा सीख नहीं रहती है अब आप इस रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो जिसमें आप इस ऐप से फोटो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो अब लोग बहुत ही ज्यादा सर्च करेंगे और आपकी वीडियो को देखेंगे तो यूट्यूब के द्वारा आप इस ऐप से ढेर सारे पैसे कमा सकते हो तो आप इसमें एडिटिंग सिख के लोगों को एडिटिंग सीख सकते हो और उसके बदले आप ढेर सारे रुपए वह यूट्यूब सोशल मीडिया के द्वारा कमा सकते हो

थंबनेल एवं बैनर डिजाइन द्वारा picsart app se paise kaise kamaye

थंबनेल एवं बैनर डिजाइन द्वारा picsart app se paise kaise kamaye –आज का युग सोशल मीडिया का योग है डॉन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों वीडियो है वह हर दिन अपलोड होती है उसमें से यूट्यूब और इंस्टाग्राम प्रमुख है यूट्यूब पर डॉन साड़ी डिजाइन बनती है जैसे कि लोगो डिजाइनिंग हो गया बैनर डिजाइन हो गया और थंबनेल डिजाइन हो गया अब आप इन चीज में अगर सीख ले तो इस ऐप से लोगो बनाना और बैनर बनाना थंबनेल बनाना तो आप उसकी सील करके अच्छे पैसे कमा सकते हो आप एक थंबनेल बनाने के ₹300 से लगाकर ₹2000 तक चार्ज कर सकते हो जिस हिसाब से आप डिजाइन करते हो और बहुत सारे फैक्टर इसमें आ जाते हैं तो अगर आप इस ऐप को सीरियसली सीख लेते हो तो आप जरूरी इस ऐप से अच्छे पैसे कमा लोगे

सारांश

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप picsart app se paise kaise kamaye मुझे उम्मीद है आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और अगर आपको कुछ इस आर्टिकल रिलेटेड पूछना है और किसी टॉपिक के विषय पर आर्टिकल चाहिए जानकारी चाहिए तो आप नीचे हमें कमेंट करके बता सकते हो हम जरूर आपका लिए उसे पर विचार करेंगे हो सकेगा तो आर्टिकल लिखेंगे आपको जवाब देंगे मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में मिलते हैं बाय-बाय

picsart app se paise kaise kamaye

इस एप्लीकेशन द्वाराअनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हो

क्या picsart app को हम फ्री में उपयोग कर सकते हैं

जी हां दोस्तों बिल्कुल फ्री में आप इस ऐप का उपयोग है वह कर सकते हो

Leave a Comment