FL STUDIO MOBILE KYA HAI?

FL STUDIO MOBILE KYA HAI?– नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम आपको FL studio kya he इसके के बारे में जानकारी देंगे , fl studio क्या है, इसका उपयोग कैसे करे इस से हम खुद के सॉन्ग(songs) , गाने को रीमिक्स (रीमिक्स) या फिर किसी गाने को एडिट केसे करे और इसी प्रकार की सारी जानकारी हम FL studio के बारे में आज आपको देंगे ,मेरा नाम है अवलेश सैन , और आपका स्वागत हे आज हमारी वेबसाइट पर तो चलिए शुरू करते है ।।

FL STUDIO MOBIL APP

दरअसल fl studio एक म्यूजिक एडिटिंग एप्लीकेशन (music editing application ) है। FL STUDIO MOBILE खास तौर पे मोबाइल डिवाइस के लिए बना । अगर आपके पास मोबाइल , स्मार्टफोन या फिर टेबलेट है तो आप बड़ी आसानी से FL studio को इस्तेमाल कर सकते है , fl studio को इस्तेमाल करने के लिए आपको न तो ज्यादा रेम की जरूरत है न ही महंगे मोबाइल की ।fl studio आज के जमाने में काफी काम की एप्लीकेशन है क्योंकि आज के जमाने में लोग संगीत को काफी ज्यादा स्नेह दे रहे है और प्यार दे रहे है , fl studio Mobile app आपको किसी गाने को पूरी तरह से एडिट (edit) करने या रीमिक्स(remix) कर सकते है । और तो और आप अपना खुद का गाना भी बना सकते है । दोस्तो सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे सीखने में ज्यादा समय भी नही लगता ।।।

FL STUDIO मोबाइल को कैसे डाउनलोड करे???

अब आप सोच रहे होंगे की भाई हमे भी dj remix गाने बनाने है , हमे भी खुदके गाने बनाने है या फिर हमे भी किसी गाने की धुन बनानी है लेकिन, हम इसे download(डाउनलोड) केसे करे? – तो भाई इसे डाउनलोड करना बोहत आसान है ,

अगर आपके पास एंड्रॉयड (android) डिवाइस हैं , तो आपको बस प्लेस्टोर पे चले जाना है और प्लेस्टोर पे जाने के बाद सर्च करे – FL STUDIO MOBILE APP ।। वहां आपको FL studio app मिल जाएगा आपको app को खरीदने के लिए पैसे भी देने पड़ सकते है – उसके बाद आपको इंस्टॉल पे क्लिक करना है और FL studio आपके मोबाइल के इंस्टॉल हो जाएगा ।

ios में download करने के लिए आपको एप्सटोर पे जाकर। fl studio search करना होगा सर्च करने के बाद सबसे ऊपर वाली एप्लीकेशन पे क्लिक करे वहां ” get now ” का ऑप्शन आएगा आपको बास इस ऑप्शन पे क्लिक करना है , और fl studio आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा ।।। इंस्टॉल होने के बाद चलो बात करते है की fl studio से किसी गाने को remix केसे करे।।।

FL STUDIO पे REMIX सॉन्ग केसे बनाए??

तो दोस्तो fl studios से गाने रीमिक्स करना उतना मुश्किल भी नहीं आपको सबसे पहले वह गाना ले लेना है जिसे आपको रीमिक्स करना है उसके बाद गाने का bpm पता कर लीजिए , अगर आपको गाने का bpm नही पता तो गूगल पर जाके ” find BPM of my song ” सर्च कीजिए आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जो आपके गाने का BPM बता देंगी , BPM के बाद आपको गाने को FL studio में ले लेना है bpm सेट कर देना है , फिर fl studio में कई सारे एडिटिंग ऑप्शंस है उनसे अपने गाने के बैकग्राउंड ऑडियो (आवाज) को कम करके आपको नए सैंपल लोड कर लेने है , जिनसे आप नई तरह की धुन बना सकते है जिस से आपका गाना रीमिक्स बन जाएगा , और एक बात ध्यान रखिए दोस्तो अगर आप गाने को रीमिक्स करना सीख गए तो आप अगर यूट्यूब चैनल भी बनाए तो आपको फायदा होगा तो हम आपको एक ट्यूटोरियल वीडियो दे रहे है ताकि आप गाने को रीमिक्स करना और भी आसान तरीके से सीख सके।।।

FL STUDIO पे कवर सॉन्ग केसे बनाए???

तो दोस्तो ये काफी हद तक आसान है , क्योंकि FL studio इसी के लिए बना है।। हर किसी को गाने का सोक है और सब यही चाहते है की लोग उनको सुने ,लेकिन इसके लिए मेहनत भी जरूरी है , खैर आपको उतनी भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि fl studio आपको आसानी से समाज आने वाला app हैं।। अपना खुद का गाना गाने के लिए आपको सबसे पहले यूब्यूब से जिस भी गाने को आप गाना चाहते है उस गाने का करोके सैंपल डाउनलोड कर लीजिए बाद में fl studio खोलिए उसके बाद प्लस आइकन पे क्लिक कीजिए जहा आपको काफी ऑप्शन देखेंगे जिनमे से आपको “add audio” पे क्लिक करना है वहा आपको फाइल स्टोरेज दिखेगा जहा से आप अपने ऑडियो को सेलेक्ट कर सकते है , अपने करोके सैंपल को लोड करने के बाद आप फिर से प्लस आइकन pe क्लिक करे और अबकी बार “रिकॉर्डिंग” ऑप्शन पे क्लिक करे , उसके बाद आपको बस इयरफोन लगा लेने है और रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर देनी है दोस्तो ये बोहत ही आसान है और तो और आप अपनी आवाज को और भी अधिक बढ़िया बना सकते है , क्योंकि fl studio में इसे कई फीचर्स है जो आपकी फ्री में मदद करेंगे हम आपको एक वीडियो ट्यूटोरियल भी दे रहे है जिस से आप और भी अच्छे तरीके से समाज पाए।।

FL STUDIO पे beats केसे बनाए?

तो दोस्तो ये उतना आसान तो नही पर अगर आप इसे एक बार सिख लेते है तो आप इसमें माहिर जरूर हो जाएंगे , क्योंकि आज के जमाने में hip-hop beats , या फिर किसी भी गाने को beat यानी बैकग्राउंड म्यूजिक की जरूरत रहती ही है ,और अगर ap इसमें माहिर बन जाते है तो आपको इसके पैसे भी मिल सकते है , इसके लिए आपको सबसे पहले एक empty sample ले लेना है उसके बाद उसमे बीपीएम सेट कर लेनी है उसके बाद प्लस आइकन पे क्लिक कीजिए आपको instruments का ऑप्शन मिलेगा उसपे आप जिस टाइप की भी बीट बना न चाहते है उस टाइप की insturment ले लीजिए दोस्तो fl studio में काफी तरह की instruments है जैसे गिटार , पियानो , flute/बांसुरी, और भी कई तरह के सैंपल आपको मिल जाएंगे , सैंपल लेने के बाद आपको फिर से प्लस आइकन पे क्लिक करके ड्रम ले लेना है , और फिर आप अपनी खुदकी नई धुन बना सकते है ।। यह थोड़ा सा मुश्किल है पर आप कर सकते है ।।।दोस्तो हम आपके लिए एक वीडियो ट्यूटोरियल भी दे रहे है ताकि आप समझ पाए कि असल में केसे हम खुदकी धुन बना सकते है ।।।

सारांश

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया को fl studio को कैसे इस्तेमाल करते है इसी के साथ और इसके साथ आप कैसे म्यूजिक एडिटिंग , सॉन्ग्स रीमिक्स , या फिर कवर सॉन्ग्स गाना भी बताया है , आगे हम एक और आर्टिकल लाएंगे जिसमे आपको बताएंगे कि fl studio से आप पैसे कैसे काम सकते है ।। साथ ही साथ हमने एक fl studio से एक beat बनाई है जिसे आप देख के समाज सकते है की esi धुन आप भी बना सकते है ।।इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में बताए और अगले आर्टिकल का इंतजार करे।।।धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।।।।

— अवलेश सैन

क्या FL STUDIO मोबाइल में काम करता है?

हां, FL STUDIO हर तरह के मोबाइल व टैबलेट में काम करता है।

क्या FL STUDIO से गाने REMIX कर सकते है?

जी बिल्कुल , साथ ही साथ FL स्टूडियो से गाने रीमिक्स करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

Leave a Comment